Uncategorized

मनरेगा से समृद्ध हो रहे जिले के किसान डबरी में मछली पालन बना रघुवीर के आय का जरिया।

मनरेगा से समृद्ध हो रहे जिले के किसान डबरी में मछली पालन बना रघुवीर के आय का जरिया।

बिलासपुर, । मनरेगा के तहत हो रहे निर्माण कार्याें से जिले के किसान अब समृद्ध हो रहे हैं। योजना के तहत गांवों में तालाब, सड़क, आवास, जैसे निर्माण कार्याें सहित हितग्राहियों की भूमि पर डबरी, कुआं आदि निर्माण कर उन्हें रोजगारमूलक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को स्वयं का रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा की ओर अग्रसर किया जा सके।विकासखण्ड कोटा के ग्राम पंचायत चंगोरी में रहने वाले  रघुवीर अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं। उनकी खुशहाली में मनरेगा के तहत हुए डबरी निर्माण की महत्वपूर्ण भूमिका है। डबरी निर्माण होने से उन्हें सिंचाई का एक स्थायी साधन मिला और अब वे धान की अच्छी फसल लेने के अलावा डबरी में मछली पालन कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे है।  रघुवीर बताते हैं कि उनके पास तीन एकड़ कृषि भूमि है। डबरी निर्माण होने से पहले फसलों की सिंचाई के लिए वे बरसात के पानी पर निर्भर थे। बारिश के अलावा उनके पास सिंचाई का कोई साधन नहीं था। पानी का स्थायी साधन नहीं होने से धान की पैदावार में बहुत फर्क पड़ता था। सालभर कड़ी मेहनत करने के बाद भी तीन एकड़ जमीन से बहुत ही कम धान की पैदावार हो पाती थी। उनका परिवार खेती के अलावा मजदूरी कर बड़ी कठिनाईयों के साथ गुजर बसर कर पा रहा था। उनकी समस्या को देखते हुए रोजगार सहायक ने उन्हें अपनी भूमि पर डबरी निर्माण करवाने की सलाह दी। डबरी निर्माण के बाद उन्हें पानी का एक स्थायी साधन मिला और बारिश की पानी पर निर्भरता भी समाप्त हो गई। रघुवीर बताते हैं कि डबरी बन जाने से पानी की समस्या से मुक्ति मिलने के साथ ही भूजल के स्तर में बढ़ोत्तरी आई है। कभी पानी की समस्या से जूझ रहे रघुवीर अब फसलों के लिए पर्याप्त पानी संचित कर सिंचाई करने के साथ ही डबरी में मछली पालन कर आय के एक बड़े हिस्से की बचत कर पा रहे है। रघुवीर ने अपनी खुशहाल जिंदगी का पूरा श्रेय मनरेगा योजना को दिया है। वे अपनी खुशी बयां कर कहते है कि कभी मुश्किलों से गुजर बसर करने वाला परिवार के लिए यह योजना वरदान साबित हुई है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!