Uncategorized

पूर्व माध्यमिक शाला  झिंगटपुर में शाला प्रवेशोत्सव सहित वृक्षारोपण का हुआ आयोजन।

पूर्व माध्यमिक शाला  झिंगटपुर में शाला प्रवेशोत्सव सहित वृक्षारोपण का हुआ आयोजन।

 

कोटा। विकास खंड मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर झिंगटपुर पूर्व माध्यमिक शाला में सोमवार  को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झिंगटपुर में शाला प्रवेशोत्सव सहित वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाला परिवार सहित संस्था प्रमुख जनक राम पालके द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया, तत्पश्चात श्रीमती मीरा रजक द्वारा गुरु पूर्णिमा के बारे में बताया गया , इसके बाद भुनेश्वर प्रसाद मार्को द्वारा मां की महत्ता को बताया गया तत्पश्चात सी ए सी संजय विश्वकर्मा द्वारा वृक्षारोपण के उपयोग व महत्व को बताया गया । इसके बाद छठवीं के बच्चों को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर बच्चों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात एसएमसी सदस्यों , पालकों, शिक्षकों व बच्चों द्वारा शाला प्रांगण में आम , इमली , अमरूद , जामुन व अशोक के पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा की प्रतिज्ञा ली गई। कार्यक्रम में शालेय परिवार से  मीना वर्मा पुष्पा ध्रुव , बुधवार यादव सहित छात्रगण उपस्थित रहे ।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!