Uncategorized
दुर्ग सांसद विजय बघेल का जोरदार जन्मदिन आयोजन।
महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप के नेतृत्व में

बिलासपुर। महाकाल सेना की टीम ने सांसद विजय बघेल के जन्मदिन के अवसर पर दुर्ग जा कर उनके निवास स्थान पर केक काटा और शुभकामनाएँ व बधाई दी। ग़ौरतलब है कि महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान बतौर मुख्य अतिथि विजय बघेल की मौजूदगी ने शहर को आश्चर्यचकित कर दिया था,ऐसे में महाकाल सेना से सांसद की नज़दीकी किस समीकरण को जन्म देती है वह तो समय ही बताएगा जन्मोत्सव पर शहर से सम्मिलित होने वालों में अखिलेश महादेव, राहुल समुद्रे, रितेश मान्डले,नीलेश यादव व महाकाल सेना के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहें।