Uncategorized

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया से अवगत हुए नौजवान।

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया से अवगत हुए नौजवान।

बिलासपुर, । युवाओं को अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए आज जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के निदेशक कर्नल नरेन्द्र प्रसाद ने ऑनलाइन पंजीयन एवं भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना में भर्ती के लिए इस साल का यह पहला एवं अंतिम मौका है। भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में सभी उम्मीद्वारों के लिए नामित केन्द्रों पर ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए प्रदेश के तीन शहर रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में सेंटर बनाए गए हैं। दूसरे चरण में भर्ती रैलियों के दौरान उत्तीर्ण उम्मीद्वारों के लिए शारीरिक उपयुक्तता जांच होगी और तीसरे चरण में चिकित्सा जांच की जाएगी। युवाओं के उत्साह को देखते हुए ऑनलाईन पंजीयन की तिथि को बढ़ाकर 20 मार्च किया गया है। इस बार भर्ती प्रक्रिया में तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को बोनस अंक भी दिया जाएगा। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक लोग पंजीयन कराएं और भर्ती रैली में शामिल हों।जिला रोजगार अधिकारी  अमरचंद्र पहारे ने बताया कि सेना में भर्ती के लिए रोजगार कार्यालय में अवकाश के दिनों में भी आवेदन जमा करने के साथ ही निःशुल्क ऑनलाईन पंजीयन की सुविधा युवाओं को दी जाएगी। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी  आशीष पाण्डे, रिटायर्ड केप्टन  वाई श्रीनिवास, सहायक संचालक स्कूल शिक्षा  पी. दासरथी, शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था से  परितोष वाजपेयी,  आर.के. कश्यप,  एस.एन.पाण्डेय,  पी.के. चन्द्रा एवं युवा उपस्थित थे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!