PoliceRamesh bhatt 7999505094

पति पत्नी की विवाद में पति ने काट दिया पत्नी के हाथ का पंजा ,फिर हो गया फरार – फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। VIDEO

कोटा।14 फरवरी को प्रार्थी अविनाश जगत निवासी कपसिया कला कोटा थाना  आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी बहन ज्योति रानी जगत का विवाह वर्ष 2021 में फास्टरपुर के प्रशांत लाल उर्फ मोटू से हुई थी। प्रशांत लाल उर्फ मोटू शादी के बाद से इसकी बहन ज्योतिरानी जगत से लड़ाई झगड़ा करता था, जिसके कारण करीब 01 वर्ष से ज्योतिरानी जगत अपने मायके कपसियाकला में आकर रहती थी, तथा पति-पत्नी के विवाद का मामला कुटुंब न्यायालय बिलासपुर में भी चल रहा है। इस दौरान दिनांक 13.02.2023 के रात्रि करीबन 10:30 बजे प्रशांत लाल उर्फ मोटू कपसियाकला आकर ज्योतिरानी जगत के कमरे के दरवाजे तोड़कर तुम मेरे खिलाफ कोर्ट में केस की है, उसे वापस ले लो बोलकर गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते मारपीट करते हुए हत्या करने के नियत से ज्योतिरानी जगत के बांए हाथ की पंजा को धारदार हथियार से काटकर अलग कर दिया और घटना कारित कर फरार हो गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। आहिता ज्योति रानी जगत का इलाज मेकाहारा अस्पताल रायपुर में चल रहा है। विवेचना दौरान घटनाकारित कर फरार आरोपी प्रशांत लाल उर्फ मोटू की लगातार फास्टरपुर एवं अन्य जगहों में पतासाजी जारी था।

आरोपी प्रशांत लाल घटना के बाद से लगातार अपना स्थान बदल रहा था। दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम दाधापारा चकरभाठा के कोल डिपो मे होने की सूचना पर तत्काल कोटा पुलिस टीम दाधापारा पर पहुंची। आरोपी प्रशांत लाल उर्फ मोटू को पुलिस के आने की संदेह होने पर पर दाधापारा से ट्रक में बैठकर भाग रहा था। कोटा पुलिस पीछा करते-करते दाधापारा फाटक के पास आरोपी प्रशांत लाल उर्फ मोटू को हिरासत में लेकर थाना कोटा लाकर विधिवत‌् गिरफ्तार किया गया। आरोपी प्रशांत लाल उर्फ मोटू पिता प्रदीप लाल उम्र 30 साल साकिन फास्टरपुर थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!