Ramesh bhatt 7999505094

शहीदों की याद में 30 जनवरी को दो मिनट का मौन।

शहीदों की याद में 30 जनवरी को दो मिनट का मौन।

बिलासपुर । भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए जवानों की याद में 30 जनवरी को सवेरे 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अनुदेश अनुसार 30 जनवरी को अन्य गतिविधियों को रोक सवेरे 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाए। जहां सायरन/आर्मी गन उपलब्ध हों वहां दो मिनट की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन/आर्मी से दी जाए। सायरन 10.59 बजे से 11.00 बजे तक बजाई जाए तथा दो मिनट के बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक पुनः क्लीयर सायरन बजाई जाए। सिग्नल/सायरन सुनकर सभी व्यक्ति खड़े हो जाए और मौन धारण करें। जिन स्थानों पर सिग्नल/सायरन की कोई व्यवस्था न हो वहां सवेरे 11 बजे दो मिनट का मौन रखने के लिए सभी संबंधितों को अनुदेश दिए जाए।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!