बिलासपुर। महाकाल सेना रेलवे परिक्षेत्र बिलासपुर के द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य आयोजन के लिए तैयारी कर ली गई है। महाकाल सेना के संस्थापक व मुख्य संरक्षक तामेश कश्यप ने बताया कि आने वाले 17 फ़रवरी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रख्यात भजन गायक अगम अग्रवाल मुंबई से व मशहूर गायिका शहनाज़ अख़्तर जबलपुर से इस वर्ष के आयोजन के लिए समिति की पसंद है। साल दर साल महाशिवरात्रि महोत्सव की लोकप्रियता में लगातार बढ़ोतरी हुई है व इस वर्ष भी समिति के समस्त कार्यकर्ता आयोजन को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है और सभी से सहयोग की अपेक्षा की बात कही, और साथ ही बताया कि भजन संध्या के अगली सुबह 18/02/2023 विशाल भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा और 19/02/2023 को मूर्ति विसर्जन होगा ।