अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई आग लगने से एक युवा पत्रकार सहित तीन लोगों की मौत। VIDEO..


अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई आग लगने से युवा पत्रकार सहित तीन लोगों की मौत।
बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई थी। इससे कार सवार 3 लोगों की जिंदा ही जलकर मौत हो गई। आग ने कार को इतनी तेजी से अपनी चपेट में ले लिया कि कार सवारों को अपनी जान बचाने तक का मौका नहीं मिल पाया ,तीनों कार सवारों के जला हुआ कंकाल पुलिस को कार से बरामद हुए हैं। मरने वालों में दो युवक और एक भिलाई की युवती शामिल है। कार शाहनवाज खान के नाम से रजिस्टर्ड है। मृतक दो युवकों में एक का नाम अभिषेक कुर्रे था और दूसरा पत्रकार था रतनपुर-पेंड्रा मुख्य मार्ग के ग्राम खैरा और के पास स्थित देसी मसाला दुकान के पास हादसा हुआ है।घटना रात 1-2 बजे के बीच की बताई जा रही है। रतनपुर से पेंड्रा जाने वाली सड़क पर ये हादसा हुआ है। पोंड़ी गांव में मसाला दुकान के आगे कार बिलासपुर से पेंड्रा की ओर जा रही थी, देर रात अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में देखते ही देखते आग लग गई और कार सवार जिंदा जल गए। आग इतनी भीषण थी उनकी हड्डियां तक जलकर राख हो गईं।राहगीरों ने अपने स्तर पर लोगों को बचाने का प्रयास जरूर किया, लेकिन वे भी कुछ नहीं कर पाए। हादसे में मरने वालों की संख्या फिलहाल 3 है, लेकिन लोगों द्वारा आशंका ये भी जताई जा रही है कि कार में चार लोग सवार हो सकते हैं।

कार का नंबर CG 10 BD 7861 है। पुलिस की जांच में पता चला है कि कार शाहनवाज नाम के शख्स की है। हालांकि कार में कौन लोग सवार थे और उनमें शाहनवाज था या नहीं, इसका भी पता लगाया जा रहा है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। कार में जितने लोग बैठे थे, वो सब बुरी तरह से जल कर खाक हो गए हैं। किसी के शरीर पर मांस तक नहीं बचा है। अभी ये भी बता पाना मुश्किल है कि कार में कितने लोग सवार थे और वे कहां से कहां जाने के लिए निकले थे। इधर कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो कर आग लग जाने के कारण कार कबाड़ में तब्दील हो गया है। बहरहाल पुलिस द्वारा हर एंगल से मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।




