Uncategorized

कपूत बेटे की करतूत से 70 वर्षीय महिला को लेना पड़ा आत्मदाह का फैसला।

कपूत बेटे की करतूत से 70 वर्षीय महिला को लेना पड़ा आत्मदाह का फैसला।

बिलासपुर।मामला कोटा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत करगीखुर्द के कोरीपारा में निवास करने वाली निर्मला बाई पाण्डेय पति स्व.जगदीश प्रसाद पाण्डेय उम्र 70 वर्ष का है। जिसे उसी के सगे बेटे मोहन पाण्डेय व बहु ने घर से बाहर निकाल दिया है ,साथ ही खेती व रहने के लिए मकान से भी वंचित कर दिया जिस वजह से वृद्धा को दर दर भटकना पड़ रहा है।
आलम ये है कि उक्त महिला को पेट भरने भोजन के लिए रिश्तेदारों का सहारा लेना पड़ रहा है।
महिला से चर्चा के दौरान उन्होने बतलाया कि दिनांक 20/01/2021 को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के यहां मुझसे मारपीट कर घर से बाहर निकालने की शिकायत किया गया था 12/11/2021 को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) से भी शिकायत दर्ज कराई गई थी ।इसके पश्चात पुलिस वालों में मोहन पाण्डेय व हेमलता पाण्डेय को समझाइश भी दी  गई थी।

पुलिस के जाने के बाद बेटा बहु ने मिलकर गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर घर से बाहर कर दिया आज आलम यह हैं कि मुझे पेट भरने रिश्तेदारों से गुहार लगाना पड़ रहा है।
गौरतलब हैं कि उक्त वृद्ध महिला ने फिर से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोटा के समक्ष गुहार लगाई है, कि एक सप्ताह के भीतर अगर मेरी समस्या का निराकरण नही किया गया तो मजबूरी वस अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय कोटा के सामने आत्मदाह कर लूंगी।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!