पेट्रोल पम्प मे अज्ञात लोगो ने चलाई गोली, जांच मे जुटी पुलिस। video….

पेट्रोल पम्प मे अज्ञात लोगो ने चलाई गोली, जांच मे जुटी पुलिस। video..
बिलासपुर । जिले में एक बार फिर गोली कांड जैसे घटना को अंजाम देने के प्रयास किया गया हैं कोटा थाना क्षेत्र के लखोदना चंगोरी गांव के पास पेट्रोल पंप में अज्ञात बाइक सवारो ने लूट के नियत से पहुंचकर पेट्रोल पंप परिसर पर गोली दागते हुए मौके से फरार हो गया है।हलाकी इसपर कोई हताहत नही हुआ है।पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर हमलावर बाईक सवार की तलाश मे जुट गई है।
जिले के कोटा लोरमी मार्ग के ग्राम लखोदना चंगोरी के पास स्थित पुष्कर पेट्रोलियम में अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाकर फरार हो गया। जिसकी cctv फुटेज सामने आया है बताया जा रहा है की हमलावर पेट्रोल पंप मे डकैती की नियत से पहुंचे थे।इसी बीच हड़बड़ाहट में हमलावर जमीन पर गोली दागकर फरार हो गया बहरहाल कोटा पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर अज्ञात बाइक सवार की जांच पड़ताल कर रही है।

