रिटायर्ड शिक्षक से चार लाख की धोखाधड़ी, कोटा पुलिस ने किया मामला दर्ज।
रिटायर्ड शिक्षक से चार लाख की धोखाधड़ी, कोटा पुलिस ने किया मामला दर्ज।
कोटा । क्षेत्र में रिटायर्ड शिक्षक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बाइक सवार युवकों ने रिटायर्ड शिक्षक का खेत समतलीकरण करने के बाद 20 लाख मांगने लगे। मना करने पर उन्होंने मालिक को दिखाने के लिए चार लाख रुपये मांगे।कोटा क्षेत्र के ग्राम सल्का में रहने वाले के एस ध्रुव रिटायर्ड शिक्षक हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि पांच दिसंबर की सुबह बाइक सवार दो लोग उनके घर आए। उन्होंने रिटायर्ड शिक्षक के खेत का समतलीकरण कराने कहा। शिक्षक ने उन्हें मना कर दिया । दोपहर में युवकों ने फोन कर फिर से समतलीकरण करने को कहा। उनकी बातों में आकर शिक्षक ने दूसरे दिन खेत दिखाकर समतल करने के लिए कहा। युवकों ने खेत को मशीन से समतल कर दिया। काम के बाद नाप कर स्र्पये लेने की बात कही।
इसके बाद 12 दिसंबर को युवक शिक्षक के पास आए। उन्होंने खेत का नाप कर 20 लाख स्र्पये की मांग की। काम का 20 हजार से अधिक नहीं होने की बात कहते हुए शिक्षक ने स्र्पये देने से मना कर दिया। युवकों ने शिक्षक को अपने झांसे में लेकर मालिक को दिखाने के लिए चार लाख स्र्पये की मांग की। इसके बाद उन्होंने स्र्पये लौटाने की बात भी कही । उनकी बातों में आकर शिक्षक ने कोटा स्थित पंजाब नेशनल बैंक से चार लाख स्र्पये निकालकर युवकों को दे दिए। इसके बाद युवक स्र्पये लेकर फरार हो गए। युवकों के नहीं लौटने पर शिक्षक ने मामले की शिकायत कोटा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर जालसाज युवकोंं की तलाश कर रही है।