कोटा न्यूज़छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागशिक्षा

भवन विहिन प्राथमिक शाला उधार में चलता है काम नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़।

भवन विहिन प्राथमिक शाला उधार में चलता है काम नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़

बिलासपुर।कोटा  विकासखंड अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र आमागोहन खोंगसरा में शिक्षा विभाग के द्वारा प्राथमिक शाला का संचालन किया जा रहा है जिसमे बालक बालिका को मिलाकर कुल 32 नौनिहाल पढ़ाई करते है लेकिन शिक्षा विभाग की अनदेखी इस प्राथमिक शाला के प्रति देखते ही बनता है यहा शाला तो संचालित हो रहा लेकिन आज तक इस संस्था के लिए कोई भी शासकीय भवन उपलब्ध नहीं है पूर्व में जो भवन था वो जर्जर हो चुका है।

वर्तमान में यह संस्था सहेली शाला में एवम बालक पूर्व माध्यमिक शाला अतिरिक्त कक्ष में संचालित हो रहा लेकिन अलग संकुल बन जाने के कारण सहेली शाला भवन को संकुल कार्यालय के लिए ले लिया गया जिससे अब प्राथमिक शाला पूर्व माध्यमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष जिसमे मात्र दो कमरे है वहा संचालित किया जा रहा जहा एक कमरे में पहली से 3 री तो दूसरे कमरे में 4 थी से 5 वी तक के बच्चो के बैठा कर पढ़ाया जा रहा ।

शिक्षा विभाग के उदासीन रवैय्या के कारण नौनिहालों का बचपन का पढ़ाई पूरी तरह से अ व्यस्थित है जहा दो कमरे में ही पूरी प्राथमिक शाला लगाया जा रहा है ग्रामीणों के द्वारा अतिरिक्त भवन की मांग भी किया जा चुका है जिससे नौनिहालों का भविष्य का नीव रखी जा सके और अपने स्वयं के भवन में शाला संचालित हो सके लेकिन ग्रामीणों की कोई सुनने वाला नहीं ।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!