Uncategorized

चोरी का संदेह पर कबाड़ से भरे माजदा को पुलिस ने किया जप्त एक आरोपी गिरफ्तार।

चोरी का होने का संदेह पर कबाड़ एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन जप्त।

अनुप शर्मा पिता केयाश शर्मा उम्र 20 वर्ष साकिन
ग्राम डोला थाना रामनगर जिला अनुपपुर म.प्र.
जप्ती सामग्री
1- लोहे का विभिन्न प्रकार का सामान वाहन के पार्टस वजनी 12 टन कीमती
03 लाख रूपये
2- परिवहन में प्रयुक्त वाहन माजदा क.सीजी 16 सी एच 5055 कीमती
लगभग 05 लाख रूपये।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 01.10.2022 को चौकी बेलगहना में मुखबिर के जरिये सूचना मिली की थी पेन्ड्रा की ओर से एक वाहन में लोहे का सामान, वाहन के पार्टस आदि का परिवहन हो रहा है। जो चोरी का होने का संदेह है, मुखबिर से मिली सूचना पर वरिष्ठ
अधिकारियों को अवगत कराते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बेलगहना पुलिस द्वारा दारसागर
चौक में घेराबंदी कर पेन्ड्रा की ओर से आ रही वाहन माजदा क.सीजी 16 सीएच 5055 को रोका गया जिसे चेक करने पर वाहन में लोहे का पाईप, छोटी बड़ी गाड़ियों मोटरसायकल के पार्टस एवं लोहे का एंगल भरा मिला, वाहन चालक अनुप शर्मा पिता केयाश शर्मा उम्र 20 साल साकिन डोला थाना रामनगर जिला अनुपपुर म.प्र. से पूछताछ पर वाहन में भरे वस्तुओं के संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिस पर बेलगहना पुलिस द्वारा वाहन में भरा हुआ लोहे का विभिन्न प्रकार का सामान वाहन के पार्टस वजनी 12 टन कीमती 03 लाख रूपये करीब
को चोरी का मशरूका होने के संदेह में एवं परिवहन में प्रयुक्त माजदा क सीजी 16 सी एच 5055 कीमती करीबन 05 लाख रूपये, मशरूका कुल कीमती 08 लाख रूपये को जप्त कर चौकी बेलगहना में धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भा.द.वि अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। जप्त वस्तुओं के
स्वामी की पता तलाश की जा रही है। वाहन चालक आरोपी अनुप शर्मा को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी बेलगहना के प्रधान आरक्षक राजेश्वर साय, आरक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपुत, भास्कर साहू का सराहनीय योगदान रहा ।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!