धर्मभक्ती

शिवानंद महाराज पहुंचे भागवत का रसपान करने, कान्हा को बधाई देने उमड़ पड़ा पूरा गांव ।

कान्हा को बधाई देने पूरा गांव उमड़ पड़ा
शिवानंद महाराज पहुंचे भागवत का रसपान करने

बेलगहना।सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति तहसील चौक के प्रांगण में लक्ष्मी महिला मंडली के द्वारा भागवत सप्ताह का आयोजन किया गया है आज भागवत प्रसंग में कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया जन्म उत्सव मनाने के लिए पंडाल में अपार भीड़ जमा हो गई भीड़ इतनी की पंडाल में लोग समा ही नहीं रहे थे जैसे ही कृष्ण जन्म हुआ लोगों ने बधाई देना चालू कर दिया व्यास निशीकांत पांडे ने बताया कि भागवत के सुनने मात्र से जीव को पुण्य की प्राप्ति होती है वही वसुदेव ने छोटी सी टोकरी में सर के ऊपर कान्हा को लेकर पंडाल में ज्यों ही प्रवेश किया वैसे ही लोग कान्हा की एक झलक पाने के लिए बेताब हो गये वसुदेव ने कान्हा को नंदलाल और यशोदा मैया को सौंपा लोगों ने यथाशक्ति कान्हा को भेंट चढ़ा कर प्रणाम कर आशीर्वाद लिया रूद्र अग्रवाल और एकता अग्रवाल ने कहा कि नंदलाल और यशोदा मैया का रोल प्ले करके मुझे अपार खुशी मिल रही है मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि ऐसे उत्सव में भाग लेने को मिलेगा मैं भगवान को शत-शत नमन करता हूं कि इस युग में मुझे नंदलाल मेरी पत्नी को यशोदा का रूप धारण करने को मिला वही वसुदेव का रोल प्ले कर रहे विजय ने बताया कि आज मेरा जीवन धन्य हो गया आज मैंने साक्षात ईश्वर के दर्शन किए सिद्ध बाबा के स्वामी जी शिवानंद महाराज ने पूरे समय भगवत कथा का श्रवण किया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!