Uncategorized

युवाओं ने रोजगार और ग्राम पंचायतों के विकास की मांग करते हुए खुलने वाले कोलवासरी का दिया समर्थन,युवाओं ने एक सुर में रखा रोजगार की मांग।

80% क्षेत्रीय लोगो ने कोलवासरी खुलने का समर्थन किया। और 20% बाहरी लोगों ने विकास और पर्यावरण संरक्षण रखने की बात कही।

 

मस्तूरी। बिलासपुर जिले के मस्तूरी मुख्यालय के ग्राम पंचायत भनेश्वर में खुलने वाले होराइजन कोलवासरी का जयरामनगर स्थित श्रीराम क्रिकेट स्टेडियम मैदान में जनसुनवाई संपन्न हुआ जिसमें कोलवासरी खोलने को लेकर आसपास के ग्राम पंचायतों के लोगों से जन सुनवाई के माध्यम से उनका राय लिया गया । जिला प्रशासन के पर्यावरण विभाग के द्वारा यह जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया था जिसमें कोलवासरी एरिया में आने वाले ग्राम पंचायतों के युवाओं ने रोजगार और ग्राम पंचायतों के विकास की मांग करते हुए खुलने वाले कोलवासरी का समर्थन दिया, तो वहीं जिले से आऐ कुछ राजनीतिक दल के लोग ने विरोधी भाषा उपयोग मंच में किया जिसके कारण क्षेत्री युवाओं ने उन लोगों का विरोध करते हुए नारे के साथ प्लांट खोलने का समर्थन किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों में से 80% क्षेत्रीय लोगो ने कोलवासरी खुलने का समर्थन किया। और 20% बाहरी लोगों ने विकास और पर्यावरण संरक्षण रखने की बात कही।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!