उत्तराखंड

ट्रैफिक पुलिस के जवान,राकेश सिंह ने गाया गाना तो,रेंज के आईजी ने की ट्विट कर तारीफ।

0 ट्रैफिक पुलिस के जवान ने गाया गाना.।

0 बिलासपुर रेंज के आईजी ने की तारीफ।

0 अपने ट्विटर एकाउंट में किया पोस्ट।

0 आईजी ने महत्वपूर्ण लोगों को किया टैग।

0 कोरोना संक्रमण के दौरान घर में रहने की अपील।

          देखें विडियो

बिलासपुर -रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर एकाउंट में ट्रैफिक जवान का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह गाना गाकर लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। वही आईजी ने एक दूसरा महत्वपूर्ण पोस्ट अपने ट्विटर एकाउंट से किया जिसमें पुलिस के कुछ जवान मंदिर के फर्श पर बैठकर खाना खा रहे हैं।  दोनों ही पोस्ट में आईजी दीपांशु काबरा ने कुछ महत्वपूर्ण लोगों को टैग किया है। और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे पुलिस के जवानों की तारीफ की है।दरअसल पहली पोस्ट जो आईजी दीपांशु काबरा ने की है,वह बिलासपुर के ट्रैफिक पुलिस के जवान राकेश कुमार सिंह की है। बिलासपुर यातायात विभाग में तैनात इस जवान ने एक फिल्मी गाने के धुन में गाना गाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बताए हैं, साथ ही यह अपील किया कि, देश सेवा के लिए ही सही, लोगों को अपने घरों में रहना चाहिए।वही आई जी के द्वारा किए गए दूसरे पोस्ट में ये तस्वीर  बिलासपुर के ही सिटी कोतवाली थाने की है। इसमें थानेदार कलीम खान से लेकर सिपाही और आरक्षक तक सभी मंदिर के फर्श पर बैठकर भोजन कर रहे हैं। इस दौरान इन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा हुआ है।  थाना प्रभारी कलीम खान और उनकी पूरी टीम, दिन भर के थकाने वाले ड्यूटी के बाद एक साथ मिलकर भोजन कर रहे हैं। इन दिनों पुलिस के जवानों को  12 से 18 घंटे की ड्यूटी सामान्य रूप से करनी पड़ रही है। यही कारण है कि बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने खुद इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए इनकी तारीफ की है।

पुलिस और पुलिस के द्वारा किए जा रहे कामों को लेकर विभाग के आला अधिकारी अक्सर सख्ती बरतते हैं। लेकिन इस बार परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ काम करने वाले लोगों की तारीफ भी करनी शुरू कर दी है। पुलिस के जवानों और अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए किया गया यह काम काफी मायनों में सफल भी रहा है। यही कारण है कि इन दिनों पुलिस और प्रशासन बेहद संजीदगी और गंभीरता से अपने ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं।

The Bilasa times 

Youtube Channel
Back to top button
error: Content is protected !!