कोटा न्यूज़भक्ती

ग्राम के देव स्थानों में मां जगत जननी की पूजा आराधना पश्चात नव दुर्गा मूर्ति स्थापित किया गया।

कोटा।. ग्राम पंचायत खैरा सहित अंचल के सभी ग्राम के देव स्थानों में मां जगत जननी की पूजा आराधना पश्चात नव दुर्गा मूर्ति स्थापित किया गया। आस्था की दीप मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कर सुख समृद्धि और शांति की कामना का आशीर्वाद लिया गया। प्रांगण में मंदिर नगाड़ा की धुन पर सेवा जस गीत होने से पूरे वातावरण में भक्तिमय माहौल का संचार हो रहा है। शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रुपो की विशेष पूजा कर जीवन में शक्ति का संचार करने विगत 32 वर्षों से ग्राम पंचायत खैरा बस स्टैंड स्थित मां महामाया प्रांगण में नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है।शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस ग्राम खैरा, चपोरा,सेमरा,बिरगहनी,पोड़ी,पचरा,पुडू,रिगवार,उमरिया दादर,तेन्दुभाठा,बारिडीह में आचार्य और यजमान द्वारा विधिपूर्वक पूजा अनुष्ठान तक घट-स्थापना किया गया। जहां माता रानी के दर्शन पूजा आरती कर आशीर्वाद लेने श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।घटस्थापना पश्चात खैरा में 31,चपोरा 11,पोड़ी में 35 मनोकामना दीप प्रज्वलित किया गया। नवरात्रि के इस पवित्र अवसर में प्रतिदिन रात्रिकालीन देवी जस गीत का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें भाग लेकर ग्राम सहित आसपास के लोक कलाकार अपनी मधुर आवाज और गीत-संगीत से चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रहे हैं।

सेकर में 147 ज्योति कलश प्रज्वलित --

ग्राम पंचायत तेंदूभाठा की आश्रित्र ग्राम सेकर स्थित मां महामाया मंदिर अंचल के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है।जहां दूरदराज से श्रद्धालु मन में आस्था की दीप जलाकर माता के दरबार में पहुंचते हैं। मान्यता है कि यहां पहुंचने वालों भक्तों की मुराद कभी खाली नहीं जाती। नवरात्र प्रारंभ से ही मां महामाया के दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ लग जाती है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!