बिलासपुर।प्रख्यात भागवत वेदाचार्य, मानस मर्मज्ञ श्रीधाम वृंदावन निवासी श्री विनयकांत त्रिपाठी जी आज सुबह 7 बजे हमसफर एक्सप्रेस से उसलापुर पहुँचे। बैंकर्स क्लब के समन्वयक व मंढोलीवाल परिवार श्रीमद्भागवत आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी श्री ललित अग्रवाल ने बताया कि मंढोलीवाल परिवार के सदस्यों सर्वश्री त्रिलोकचंदजी, सुरजमलजी, अमरचंदजी, बजरंगलालजी,प्रोफेसर विनोद, नानक, बलदेव, सुभाष, मनोज, ललित, राजेश, नवीन, शिवचंद, कमल, हर्ष, सतीश, उत्तम,सुशील, निलेश, मयंक, उत्कर्ष, रुद्रांश, श्रीमती अनिता, सविता, निशा, सरिता, मोनिका, कु. खुशबू के अलावा शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अखिलानन्द पांडेय के नेतृत्व में विनोद अवस्थी, हॄदयानन्द पांडेय, राजमोहन, राजेश शुक्ला, उमेश पांडेय, प्रमोद अवस्थी, सुरेंद्र दुबे सहित अनेको धर्मनिष्ठ श्रद्धालुओं ने उसलापुर स्टेशन में महाराज श्री विनयकांत त्रिपाठी जी तथा उनके सहयोगी का गर्मजोशी से स्वागत किया।दोपहर 12.30 बजे कथास्थल श्री झुलेलाल मंगलम, तिफरा, बिलासपुर में आचार्य श्री विनयकांत त्रिपाठीजी ने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओ के मार्फत से भारत देश, छत्तीसगढ़ प्रदेश व बिलासपुर की धर्मनिष्ठ, जागरूक देशभक्त जनसामान्य को “धर्म-कर्म व नागरिकों के कर्तव्य“विषय पर अपने अमूल्य विचार प्रकट किए। उन्होंने पत्रकारों के सामयिक प्रश्नों का सटीक उत्तर देते हुए बताया कि कलयुग में धार्मिक आयोजन बढ़ रहे है।मंढोलीवाल परिवार ने सभी से कल सुबह 8 बजे राममंदिर बिल्हा से एतिहासिक शोभायात्रा मे तथा झुलेलाल मंगलम में सोमवार दिनांक 29 अगस्त 2022 से 5 सितम्बर 2022 तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक नियमित आकर श्रीमद्भागवत श्रवण करने का आग्रह किया है।