Uncategorized

मस्तूरी मे अमित जोगी ने लिया विधानसभा स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का बैठक

अमित जोगी ने कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी के लिए जमकर हमला बोला

अमित जोगी ने कहा कि मस्तुरी के कार्यकर्ताओं से जोगी परिवार का दिल से रिश्ता है

मस्तुरी:आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमित अजीत जोगी का मस्तुरी आगमन हुआ युवा कार्यकर्ताओं ने फोरलेन के पास तिराहे पर आतिशबाजी करते हुए बाईक रैली निकालकर जगह-जगह स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल गुप्ता भवन पहुंचे वहाँ पहुँचकर अमित जोगी ने सर्वप्रथम मां मिनीमाता, छत्तीसगढ़ महतारी एवं स्व. अजीत जोगी के छायाचित् पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।ततपश्चात मस्तुरी विधानसभा के अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि अमित जोगी व आये हुए अतिथिगण संतोष गुप्ता लोकसभा प्रभारी बिलासपुर, विशम्भर गुलहरे जिलाध्यक्ष बिलासपुर ग्रामीण, प्रशान्त त्रिपाठी जिलाध्यक्ष शहर, करण मधुकर लोकसभा अध्यक्ष युवा, वरुण पांडेय प्रदेश अध्यक्ष खेल, फूलचंद लहरें जिलाध्यक्ष आ.जा.,दिलदार सिंह जिलाध्यक्ष युवा, श्रीमती ललिता भारद्वाज जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, शक्ति बघेल, नीलेश चौहान, राजबहादुर, बबलू जॉर्ज ,अंकित मिश्रा का स्वागत किया तथा उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आये हुए सभी अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया।स्वागत के पश्चात अमित जोगी के निर्देश पर कृष्णकुमार निरनेजक ने संगठन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिये उसके बाद उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष ने अपने-अपने ब्लाकों के संगठन एवं वहां की समस्याओं के बारे में जानकारी दिये उक्त बैठक को विशम्भर गुलहरे, प्रशान्त त्रिपाठी, श्रीमती ललिता भारद्वाज, संतोष गुप्ता ने सम्बोधित किये और अंत में मुख्य अतिथि अमित जोगी ने बैठक में आये हुए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए ब्लॉक, सेक्टर, जोन, पोलिंग बूथ में पहुचकर सदस्यता अभियान चलाने मल्हार के शराब भट्टी को बंद करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन देने किसानों के खाद की कमी को दूर करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन देने सोसाइटियों में निगरानी समिति गठन करने एवं जनता की समस्याओं को निराकरण करने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देने के निर्देश दिए तथा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार द्वारा 2018 के विधानसभा चुनाव में किये गए वायदे को पूरा नहीं करने के लिए भूपेश बघेल मुख्यमंत्री को जमकर कोसा उन्होंने कहा कि पूर्ण शराबबंदी, युवा बेरोजगारों को रोजगार देने, बेरोजगारी भत्ता 2500/-रुपये देने, बिजली बिल हाफ करने, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन को 1500/-रुपये देने के लिए गंगाजल हाथों में उठाकर कसम खाने वाले कांग्रेस सरकार आने के बाद अपने वायदे से मुकर गए ऐसी दोगली सरकार को 2023 के विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने का आव्हान किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संतोष गुप्ता, विशम्भर गुलहरे, प्रशान्त त्रिपाठी, वरुण पाण्डेय, नीलेश चौहान, करण मधुकर, फूलचंद लहरें, दिलदार सिंह,श्रीमती ललिता भारद्वाज, बी पी जायसवाल, शक्ति बघेल, राजबहादुर, विश्राम सूर्यवंशी, बबलू जॉर्ज, कृष्णकुमार निरनेजक, सत्येंद्र गुलेरी, ठानसिंह भार्गव, मनोहर यादव, लोकेश डहरे,लोचन तिवारी, ताराचंद राय, श्रवण मधुकर, हीरालाल पटेल, लक्ष्मी बर्मन,प्रमेश साहू,डॉ इब्राहिम मसीह, संतोष मरकाम, त्रिदेव कश्यप, जयसिंह लहरें, रामेश्वर गढ़ेवाल,कन्हैया निरनेजक, सधरु टण्डन, मयाराम टण्डन, जीवन लाल पटेल, सुरेश निरनेजक, योगेश गढ़ेवाल,राजकुमार दास, रामखिलावन राय, गुहाराम, अंकित निरनेजक, महेंद्र ,ब्यास, रानी डहरिया,राजकुमारी राय, रूखमणी टण्डन, सुचित्रा टण्डन, नम्रता, देवकी, मनीषा, श्यामकुमारी खांडे, राजकुमारी पाटले, अहिल्या जांगड़े सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन मालिकराम डहरिया ने किया

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!