अपराधछत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

ट्रैक्टर चालक की मनमानी से आक्रोशित ग्रामीणों ने रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली को किया पुलिस के हवाले ।

कोटा। विकास खण्ड कोटा अंतर्गत ग्राम पंचायत करही कछार के आश्रित मोहल्ला केकराडीह (खोलीपारा)में स्थित अरपा नदी से ग्रामीणों के मना करने के वावजूद रेत निकलना ट्रैक्टर चालक को पड़ा महंगा ,

,दरअसल बेलगहना पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम केकरा खोली में स्थित अरपा नदी से अवैध रूप से रेत खनन को रोकने के लिए ग्राम वासियों के द्वारा रेत घाट जाने वाले मार्ग को लकड़ी का बल्ली गड़ा दिए ताकि अवैध रूप से रेत का उत्खनन न हो सके जिसके बाद भी आज सुबह एक ट्रैक्टर चालक द्वारा ग्रामीणों को धमकाते हुए ट्रैक्टर ट्राली को बगल के रास्ते से अरपा नदी ले गया, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल मौके से इसकी जानकारी बेलगहना चौकी प्रभारी को दी मौके पर बेलगहना चौकी प्रभारी द्वारा चौकी के स्टाफ को भेज कर रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर खनिज विभाग को सौंप दी है।वहीँ चौकी प्रभारी अजय वारे का कहना है, की बेलगहना चौकी अंतर्गत सभी प्रकार की अवैध कार्यों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, आज ग्रामीणों की मदद से रेत का अवैध खनन करते एक ट्रैक्टर ट्राली पर कार्यवाही की गई है। आगे ऐसे लोगों पर लगातार कार्यवाही करने की बात कही  है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!